Work hard to get success

लहरोँ से डरकर नोका पार नहीँ होती
कोशिश करने वालोँ की हार नहीँ होती

नन्हीँ चिँटी जब दाना लेकर चलती हैँ
चढती दिवारोँ पे सौ बार फिसलती है
मन का विश्वास रगोँ मेँ साहस भरता है
चढकर गिरना,गिरकर चढना न अखरता है
आखीर उसकी मेहनत बेकार नहीँ होती है
कोशिश करने वालोँ की हार नहीँ होती।

डुबकीँया सिँधु मे गोताखोर लगाता है
जा जा कर खाली हाथ लोट आता है
मुठ्ठी उसकी खाली हर बार नहीँ होती है
कोशिश करने वालोँ की हार नहीँ होती।

असफलता एक चुनोती है स्विकार करो
क्या कमी रह गयी देखो और सुधार करो
जब तक न सफल हो निँद चेन को त्यागो तुम
कुछ किये बिना ही जय जयकार नहीँ होती है।
कोशिश करने वालोँ की हार नहीँ होती

Comments

Popular posts from this blog

ROLE OF ENGINEERING IN THE DEVELOPEMENT OF INDIA

Swami Vivekanand

For Parents